राज्य

हिलसा में मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित !

कठिन मेहनत और अनुशासन है सफलता का मूलमंत्र : डा. मानव

सोनू कुमार –हिलसा ( नालंदा ) शहर के कौटिल्य नगर स्थित टॉपर्स वैली के प्रांगण में रविवार को मेधा सम्मान समारोह का आयोजन कर दर्जनों वैसे प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया जिन्होंने परीक्षा में बेहतर स्थान हासिल किए थे . इसके साथ साथ सदा उपस्थित रहने वाले अनुशासित छात्र छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र , मेडल, स्मृति चिह्न से नवाजा गया . इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने सभी सफल छात्र छात्राओं की हौसला आफ़जाई करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की . संस्थान के निदेशक विकास कुमार, सन्तोष कुमार पार्थ, नीतीश कुमार निराला आदि ने बताया कि संस्थान में निरंतर वैसे विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है जो पढ़ाई में अव्वल रहते हैं . इस अवसर पर समाजसेवी डा. मानव ने कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल के भविष्य हैं . अगर छात्र जीवन से ही इनके अंदर प्रतियोगिता के साथ साथ कठिन मेहनत करने की ललक और सामाजिक सोंच पैदा किया जाए तो यही विद्यार्थी आने वाले समय में देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन करेंगे . उक्त समारोह में वक्ताओं ने सभी छात्रों की हौसला आफ़जाई करते हुए कठिन मेहनत करने एवं इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया . मौक़े पर शिक्षाविद विकास कुमार के अलावा रोहित कुमार, रूपा कुमारी, मौसम प्रकाश, रजनीश कुमार, सुधांशु कुमार, अमित कुमार, अमरजीत कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे .

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!