अपराधकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : सदर पुलिस ने 20 लीटर विदेशी शराब किया जब्त
12 लीटर विदेशी शराब व 8 लीटर कैन बियर जब्त किया गया
किशनगंज, 12 मार्च (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना की पुलिस ने सोमवार की रात खगड़ा स्टेडियम के समीप 20 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है।जिसमें 12 लीटर विदेशी शराब व 8 लीटर कैन बियर जब्त किया गया। यह कार्रवाई सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार के निर्देश पर अवर निरीक्षक रवि कुमार के नेतृत्व में की गई। सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार को खगड़ा में स्टेडियम के पास शराब की डिलिवरी किये जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शराब को जब्त कर लिया गया। वही आरोपी पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।