किशनगंज : शिकागो ओपन विश्वविद्यालय अमेरिका से सम्मानित होंगे शिफा सैय्यद हफीज
श्री शिफा सैय्यद हफीज 1998 से अपने पिता पदम श्री डॉक्टर सैयद हसन के साथ-साथ स्कूल के संचालन में सहयोग देते रहे हैं और अपने पिता के देहांत के बाद अपने बड़े भाई रजा सैय्यद हफीज के साथ संस्था को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं

किशनगंज,04मार्च(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, इंसान स्कूल के संचालक शिफा सैय्यद हफीज को शिकागो मुक्त विश्वविद्यालय अमेरिका द्वारा एक कार्यक्रम में डॉक्टरेट की उपाधि से नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। संस्था द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है के उनको यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उनके अथक प्रयास के लिए दिया जाएगा। संस्था के कार्यक्रम संचालक मिस्टर सेमवाल ने उन्हें एक पत्र के माध्यम से यह सूचना दी।
याद रहे की श्री शिफा सैय्यद हफीज 1998 से अपने पिता पदम श्री डॉक्टर सैयद हसन के साथ-साथ स्कूल के संचालन में सहयोग देते रहे हैं और अपने पिता के देहांत के बाद अपने बड़े भाई रजा सैय्यद हफीज के साथ संस्था को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। इनके और सहयोगी शिक्षकों के मिले-जुले सहयोग से इंसान स्कूल को इंसान डिग्री कॉलेज तक की पढ़ाई के लिए एक आदर्श विद्यालय माना जाता रहा है। इसके अतिरिक्त भी सभी लोगों के सहयोग से इंसान स्कूल को एक विश्वविद्यालय की ओर ले जाने का अथक प्रयास किया जा रहा है।
शिफा सैय्यद हफीज ने इंसान स्कूल से हाई स्कूल के उपरांत अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तर की पढ़ाई की। राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय शिक्षा समितियां के आजीवन सदस्य भी हैं साथ ही उन्हें राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। जिनमें विशेष कर नेल्सन मंडेला विश्व शांति पुरस्कार, वर्ष के सर्वश्रेष्ठ शिक्षाविद, बिहार का सर्वश्रेष्ठ शिक्षाविद, रानी दुर्गावती शिक्षा सम्मान, राइजिंग स्टार ऑफ़ इंडिया अवार्ड, ग्लोरी आफ इंडिया अवार्ड, आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवॉर्ड फॉर राइजिंग पर्सनालिटी, नेशनल अचीवमेंट अवॉर्ड फॉर एजुकेशन एक्सीलेंस, सोशल इंपैक्ट अवार्ड, ह्यूमन राइट्स एजुकेशन अवार्ड, गायत्री परिवार शिक्षा सम्मान, लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सम्मान, स्वामी विवेकानंद सम्मान, हाईली इफेक्टिव एडु प्रेरणर ऑफ इंडिया, इंडियन आईकॉनिक पर्सनालिटी अवार्ड, गोल्डन इमेज ऑफ़ इंटरनेशनल अवार्ड पर टैलेंटेड पर्सनेलिटीज, इंडिया गर्ल्स अचीवर्स अवार्ड, टैलेंटेड एंड राइजिंग पर्सनेलिटीज अवार्ड, प्राइड ऑफ़ इंडिया इंटरनेशनल अवार्ड, भारत निर्माण अवार्ड, इंडिया पेसिफिक गोल्ड स्टार अवॉर्ड, नेशनल अचीवमेंट अवार्ड फॉर एजुकेशन एक्सीलेंस, राष्ट्रीय शिक्षा सम्मान पुरस्कार, इंडो नेपाल गोल्ड स्टार अवॉर्ड, एजुकेशन लीडरशिप अवार्ड।
इसके अतिरिक्त विश्व प्रसिद्ध पुस्तिका फोर्ब्स इंडिया में आप के सम्मान में अपने वेब पेज पर एक लेख प्रकाशित किया है। आप सोसाइटी फॉर एजुकेशन एंड इन्नोवेटिव स्कूलिंग, ऑल इंडिया एसोसिएशन फॉर एजुकेशनल रिसर्च, वर्ल्ड एजुकेशन रिसर्च एसोसिएशन के सदस्य भी हैं।