किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : राजद अंतिम पायदान के लोगों को भी साथ लेकर चलती है: कारी शोएब, MLC

एमएलसी शोएब ने कहा कि किशनगंज पहुंच कर पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पार्टी की समीक्षा की जा रही है। प्रखंड से लेकर गांव तक सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा

किशनगंज, 13 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, राजद के एमएलसी कारी शोएब बुधवार को किशनगंज सर्किट हाउस पहुचे जहा राजद जिलाध्यक्ष कमरुल हुदा, मिसबाहुद्दीन बुखारी आदि ने एमएलसी को बुके देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि देश मे जातीय जनगणना कराए जाने को लेकर राजद की ओर से आंदोलन चलाया जा रहा है। आंदोलन की शुरुआत ग्रामीण क्षेत्रों से की गई थी। उन्होंने कहा कि राजद अंतिम पायदान के लोगों को भी साथ लेकर चलती है। पार्टी सभी जाति के लोगों को साथ लेकर चलती है। उन्होंने कहा कि किशनगंज जिले के लोग शांति प्रिय है। यहां के लोगों ने देशभर में मोहब्बत का पैगाम दिया है। एमएलसी शोएब ने कहा कि किशनगंज पहुंच कर पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पार्टी की समीक्षा की जा रही है। प्रखंड से लेकर गांव तक सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन्होंने रोजगार देने की बात की थी उनसे लोग पूछेंगे की 9 जवानों को रोजगार कब मिलेगा। महंगाई कब कम होगी। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग मिल जुलकर मौजूदा केंद्र सरकार के खिलाफ जाएंगे। गठबंधन में सभी एकजुट हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में अपराध हो रहे है तो कार्रवाई भी हो रही है। प्रेसवार्ता में राजद जिलाध्यक्ष कमरुल हुदा, मिसबाहुद्दीन बुखारी, शाहिद रब्बानी, इदु हुसैन, जावेद प्रधान आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!