किशनगंज : जाने-माने शिक्षाविद मुबारक कापड़ी का सीमांचल में 20 नवंबर से तीन दिवसीय कार्यक्रम।
जिले सहित पूरे सीमांचल में अख्तरुल इमान के नेतृत्व में कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, देशभर में शिक्षा के प्रति जागरुकता के क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले ख्यातिलब्ध विद्वान मुबारक कापड़ी का तीन दिवसीय कार्यक्रम रविवार 20 नवंबर से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिसकी तैयारी अखिल भारतीय मजलिस इत्तेहाद मुस्लिमीन के विधायक अख्तर उल इमान के नेतृत्व में चल रही है। अख़्तर उल इमान की बहुत ही सकारात्मक प्रयासों से “सीमांचल क्रांतिकारी शिक्षा सम्मेलन” ने लोगों के बीच बहुत खुशी ला दी है। अकादमिक हलकों और शिक्षा प्रेमियों में प्रसन्नता की लहर दौड़ रही है और बुद्धिजीवि लोगों से अपील कर रहे हैं कि सीमांचल में इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दें। सीमांचल मिल्ली एजुकेशनल एंड लिंग्विस्टिक मजलिस किशनगंज द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता अख्तर उल इमान करेंगे, जिसमें अधिक से अधिक शिक्षण संस्थान व बुद्धिजीवी लोग भाग लेंगे। जागरूक लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पहला कार्यक्रम रविवार 20 नवम्बर को उच्च विद्यालय प्रांगण बायसी में प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जायेगा, जबकि दूसरा कार्यक्रम अमौर विधानसभा क्षेत्र के मदरसा तंजिमिया बारा ईदगाह में तीसरा कार्यक्रम शाम 5.30 बजे से रात 8 बजे तक रौटा हाट स्थित कॉन्शस अकादमी के पास होगा। दूसरे दिन सोमवार 21 नवंबर को रसल हाई स्कूल बहादूरगंज में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक, दूसरा कार्यक्रम 21 नवंबर दोपहर 3 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। वही सोंथा हॉट कोचाधामन में होगा तथा तीसरा कार्यक्रम 21 नवंबर को शाम 5:30 बजे से रात्रि 8 बजे तक मेला ग्राउंड पौआखाली में होगा। इसी तरह तीसरे दिन कार्यक्रम दामल बाड़ी हॉट पोठिया में होगा। 10 बजे सुबह से दोपहर 1 बजे तक व दूसरा कार्यक्रम मदरसा नसीरिया अशरफिया पनासी पोठिया में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक जबकि तीसरा व अंतिम कार्यक्रम 22 नवंबर मंगलवार को इंसान स्कूल परिसर में शाम साढे पांच बजे से रात आठ बजे तक किया जा रहा है इस संबंध में अख्तर उल इमान ने कहा, सीमांचल में शैक्षणिक क्रांति लाने और बच्चों के भविष्य को उज्वल करने के लिए प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध शिक्षाविद् मुबारक कापड़ी हमारे बीच पधार रहे हैं। श्री कापड़ी मुंबई से आ रहे हैं जहां सीमांचल के निवासियों के बीच 20, 21 और 22 नवंबर 2022 को उपरोक्त कार्यक्रमों में भाग लेंगे लिहाजा अधिक से अधिक लोग इसमें शरीक हों और इस शैक्षणिक अभियान का हिस्सा बनें।