ताजा खबर

*सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2025: 9 फरवरी को मुंबई हीरोज से भिड़ेगी भोजपुरी दबंग, शेड्यूल जारी*

गुड्डू कुमार सिंह/सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) 2025 का शेड्यूल जारी हो चुका है और इसका आगाज 8 फरवरी को बेंगलुरु में चेन्नई राइनोज और बंगाल टाइगर के मुकाबले से होगा। भोजपुरी दबंग की टीम अपना पहला मैच 9 फरवरी को दिल्ली में मुंबई हीरोज के खिलाफ खेलेगी। यह मैच लीग का चौथा मुकाबला होगा और दोनों टीमों के बीच की प्रतिस्पर्धा को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है।

मनोज तिवारी की कप्तानी में भोजपुरी दबंग की टीम जीत के लिए पूरी तैयारी में है। टीम के उपकप्तान निरहुआ, स्टार खिलाड़ी रवि किशन, पवन सिंह और खेसारीलाल यादव नेट प्रैक्टिस में जोर-शोर से लगे हुए हैं। मनोज तिवारी ने कहा, “हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है। खिलाड़ी इस बार टूर्नामेंट जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दर्शकों से हमें पूरा समर्थन चाहिए।”

भोजपुरी दबंग का शेड्यूल:
– *9 फरवरी:* पहला मैच – मुंबई हीरोज (दिल्ली)
– *14 फरवरी:* दूसरा मैच – तेलगु वॉरियर्स (हैदराबाद)
– *16 फरवरी:* तीसरा मैच – पंजाब द शेर (कटक)
– *22 फरवरी:* चौथा मैच – चेन्नई राइनोज (सूरत)

सेमीफाइनल 1 मार्च को और फाइनल 2 मार्च को खेला जाएगा।टीम की तैयारी और स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी से भोजपुरी दबंग के फैंस के बीच काफी उत्साह है। हर कोई उम्मीद कर रहा है कि इस बार मनोज तिवारी की टीम CCL 2025 का खिताब अपने नाम करेगी। इस बार सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का प्रसारण हॉटस्टार और सोनी टेन3 पर होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!