District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : रेड क्रॉस सोसाइटी ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

रक्त देने का जश्न मनाने के 20 साल: रक्तदाताओं को धन्यवाद!की थीम के साथ मनाया गया। रक्त दाताओं के लिए सराहना: पिछले दो दशकों से, विश्व रक्त दाता दिवस स्वैच्छिक रक्त दाताओं के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य कर रहा है। सागर कुमार ने कहा कि रक्तदान को लेकर युवाओं में जो उत्साह दिख रहा है वह बहुत ही सराहनीय है

किशनगंज, 14 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा शुक्रवार को सदर असपताल ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. राजेश कुमार डीएस डा. अनवर, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डा. इच्छित भारत सहित रेडक्रॉस के सचिव मिक़्क़ी साहा मौजूद थे। रक्तदान शिविर को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने कहा कि दुनिया भर में आज यानी 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। रक्‍तदान के महत्‍व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए ये रक्‍तदाता दिवस मनाया जाता है। इसका मकसद सुरक्षित रक्त और रक्त उत्पादों की जरूरतों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और ब्लड डोनेट करने वालों के प्रति आभार व्यक्त करना है, जो स्वेच्छा से अपने खून जैसे अमूल्य चीज को दान देकर लोगों की जान बचाते हैं। जिले के सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया। रक्त देने का जश्न मनाने के 20 साल: रक्तदाताओं को धन्यवाद!की थीम के साथ मनाया गया। रक्त दाताओं के लिए सराहना: पिछले दो दशकों से, विश्व रक्त दाता दिवस स्वैच्छिक रक्त दाताओं के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य कर रहा है। सागर कुमार ने कहा कि रक्तदान को लेकर युवाओं में जो उत्साह दिख रहा है वह बहुत ही सराहनीय है। मेरे लिये बहुत सुखद अनुभूति है। उन्होंने कहा कि पिछली बार बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के दौरान मैं रक्तदान किया था। मेडिकल साइंस भी कहता है कि तीन माह के बाद आप रक्तदान कर सकते है। आज मैं रक्तदान करने आया हूं। उन्होंने स्वस्थ नागरिकों से अपील किया कि आपको समय निकालकर शिविर में रक्तदान जरूर करना चाहिये। रक्तदान कर जो आपको अनुभूति होगी उसको आप हम शब्दों में बयां नही कर सकते है। जब हमें अचानक सूचना मिलता है कि कहीं दुर्घटना हो गयी है। ज्यादा तर ब्लड लॉस के कारण उनकी मृत्यु हो जाती है। आप जो ब्लड डोनेट करेंगे वह यकीनन किसी की ज़िंदगी को बचाया जाएगा। इससे बेहतर कार्य दूसरा नही हो सकता है। एसपी सागर कुमार ने शिविर में प्रथम बार रक्तदान करने पहुंचे युवाओं का स्वागत किया उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनके उत्साह को बढ़ाया। वही माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार व भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डा. इच्छित भारत ने रक्तदान करने वाले रक्तदाता को नमन कर व धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आप जो रक्तदान करते है वह किसी की ज़िंदगी को नया जीवन दान देते है। यह बहुत ही नेक एवं पुनीत कार्य है। मैं शीश झुकाकर आपको सलाम करता हूं। उन्होंने बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज और सदर असपताल में खासकर जो गेर्भवती महिलायें होती है या इमरजेंसी के दौरान ब्लड की आवश्यकता आन पड़ती है ऐसी स्थिति में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जाता है ताकि जरूरत के समय उन्हें ब्लड उपलब्ध हो सके। डा. भारत ने कहा कि रक्तदान के फायदे भी हैं। रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त बनता है तथा खून का संचार भी तेज होता है। जिससे हृदय स्वस्थ रहता है। सचिव मिक़्क़ी साहा ने कहा कि रेडक्रॉस के द्वारा लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें समाज के विभिन्न संगठन संस्था गायत्री परिवार ट्रस्ट, बालाजी वेलफेयर ट्रस्ट, तेरापंथ सभा, वीर शिवाजी सेना, पुलिस के जवान बीएसएफ व एसएसबी के जवान रक्तदान में बढ़चढ़ सहयोग करता रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार रक्तदाता दिवस पर एक सौ यूनिट से ज्यादा का लक्ष्य है जो 15 दिनों के अंतराल पर अलग अलग स्थानों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रक्त का दान कर आप भी किसी के जीवन को बचाने में जो अनमोल योगदान दिया है रेडक्रॉस सोसाइटी सभी रक्तदाताओं का अंतर्मन आभार व्यक्त करता है। सभी रक्तदाता को विशेष अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष व जिलाधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान कार्यक्रम किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button