किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : वर्षा से बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से राहत लेकिन जलजमाव बनी समस्या

किशनगंज,19मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से किशनगंज में मौसम ने करवट ले ली है। तेज धूप और उमस से परेशान लोगों को अब जाकर कुछ राहत मिली है। मौसम के बदले मिजाज ने जहां गर्मी से निजात दिलाई, वहीं शहर की पुरानी समस्या – जलजमाव – एक बार फिर सामने आ गई है।

पिछले दो-तीन दिनों से आसमान में बादल छाए हुए थे और सोमवार को तेज बारिश के साथ मौसम विभाग का पूर्वानुमान भी सही साबित हुआ। बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे आमजन ने राहत की सांस ली।

हालांकि, बारिश के साथ शहर की कई सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। नालों की सफाई नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा। मारवाड़ी कॉलेज रोड, इंसान स्कूल रोड समेत कई इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से जल निकासी की व्यवस्था सुधारने की मांग की है ताकि बारिश के दौरान लोगों को परेशानी न हो।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!