किशनगंज: पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल पहुंचे किशनगंज, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की
किशनगंज,04अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पूर्णिया प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) प्रमोद कुमार मंडल रविवार को किशनगंज पहुंचे। उन्होंने सीधे एसपी कार्यालय पहुंचकर जिले की विधि-व्यवस्था की समीक्षा की। एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने डीआईजी का स्वागत किया, वहीं पुलिस लाइन के जवानों द्वारा उन्हें गॉड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
इसके बाद डीआईजी श्री मंडल ने एसपी सागर कुमार के साथ सुरक्षा-सम्बंधी बैठक की। इस बैठक में जिले के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर और अन्य वरीय पुलिस अधिकारी शामिल हुए। बैठक के दौरान डीआईजी ने कानून-व्यवस्था की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और आगामी चुनौतियों को लेकर चर्चा की।
डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह दौरा नियमित निरीक्षण का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर पुलिस महकमे को अभी से सतर्क रहने और तैयारियों को धार देने के निर्देश दिए जा चुके हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी स्तरों पर तैयारी की जा रही है।
डीआईजी ने यह भी कहा कि उनके दौरे का उद्देश्य केवल चुनावी तैयारियों की समीक्षा ही नहीं, बल्कि गंभीर मामलों की जांच की प्रगति को परखना भी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित मामलों की जल्द से जल्द निष्पादन सुनिश्चित करें और आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत करें।
कुल मिलाकर डीआईजी का यह दौरा प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, जिसमें किशनगंज जिले की पुलिस व्यवस्था की मजबूती और तत्परता की स्पष्ट झलक देखने को मिली।