किशनगंज : पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग प्राथमिकता, अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस : एसपी संतोष कुमार
किशनगंज,11जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार पुलिस में हालिया बड़े फेरबदल के बाद आईपीएस संतोष कुमार ने रविवार को किशनगंज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के बाद आयोजित अपनी पहली प्रेस वार्ता में उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में पब्लिक फ्रेंडली, निष्पक्ष एवं सख्त पुलिसिंग उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
एसपी संतोष कुमार ने कहा कि पुलिस आम लोगों के लिए सरल, सुलभ और विश्वसनीय बनेगी। पूरी पुलिस टीम जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगी। उन्होंने अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति दोहराते हुए कहा कि किसी भी प्रवृत्ति के बदमाशों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त और विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों एवं समाज के कमजोर वर्गों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। संगठित अपराध गिरोहों, नशा तस्करों तथा अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने वालों के नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा। नशे के खिलाफ अभियान के साथ-साथ जन-जागरूकता कार्यक्रम भी तेज किए जाएंगे।
एसपी ने बताया कि जिले की वर्तमान कानून-व्यवस्था का गहन आकलन कर ठोस रणनीति तैयार की जाएगी। अपराधी चाहे कोई भी हो, उसे किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। आम लोगों की शिकायतों को गंभीरता से सुना जाएगा और उनका त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि किशनगंज पुलिस को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा तथा सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। बेहतर पुलिसिंग के लिए सभी वर्गों के नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कार्य किया जाएगा।
आमजन से अपील करते हुए एसपी संतोष कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध या आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इसके लिए मोबाइल/व्हाट्सएप नंबर 7258963393 तथा कंट्रोल रूम नंबर 06456-222109 जारी किया गया है। सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि जनसहयोग से ही एक सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं अपराध मुक्त किशनगंज का निर्माण संभव है। “सुरक्षा आपकी, संकल्प हमारा – किशनगंज पुलिस हर कदम पर आपके साथ है।”



