ताजा खबर

क्रिकेट जगत में बिहार की नयी पहचान हैं वैभव : नंदकिशोर।..

बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने वैभव सूर्यवंशी को दी बधाई

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ बिहार विधान सभा के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों पर शतक बनाने वाले बिहार के वैभव सूर्यवंशी को हार्दिक बधाई दी और कहा कि वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट जगत में बिहार की नयी पहचान हैं। इतनी कम उम्र में आईपीएल में शतक बनाकर वैभव सूर्यवंशी ने नया इतिहास रचा है। इसमें कोई संदेह नहीं कि वैभव सूर्यवंशी आनेवाले समय में देश के क्रिकेट को नयी ऊंचाई पर ले जाएंगे।

श्री यादव ने आज यहां कहा कि बिहार के इस लाल ने जो कमाल किया है, इससे क्रिकेट दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गज अचंभित हैं।‌ हमारी कामना है कि वैभव सूर्यवंशी इसी तरह का प्रदर्शन कर अपने परिवार, प्रदेश और पूरे देश का नाम रौशन करते रहें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!