किशनगंज : प्रधान सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा जिले में संचालित, विभिन्न भवनों व योजनाओं का किया भौतिक स्थलीय निरीक्षण।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, प्रधान सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार पटना डॉ सफ़ीना ए.एन. के द्वारा समीक्षा बैठक के उपरांत जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री और अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ जिला में संचालित, निर्माणाधीन व कार्यरत विभिन्न भवनों और योजनाओं का भौतिक स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी में निर्माणाधीन अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, किशनगंज के चूड़ीपट्टी में निर्मित G+3 बहुद्देशीय भवन, राज्य योजनान्तर्गत किशनगंज में 100 शैय्या वाला निर्माणाधीन छात्रावास का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही, तदनुसार आवश्यक निर्देश दिए गए।
उन्होंने डेरामारी में निर्माणाधीन अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया और आवासीय परिसर से प्रशासनिक भवन के बीच फुट ओवर ब्रिज का निर्माण प्रस्ताव प्राक्कलन सहित भेजने का भी निर्देश दिया। इसी प्रकार स्थलीय निरीक्षण के क्रम में किशनगंज के चुड़ीपट्टी में निर्मित जी प्लस 3 बहुद्देशीय भवन में खपत क्षमता के अनुरूप 30 केवी जेनसेट लगाने का निर्देश कार्यकारी एजेंसी, भवन निर्माण निगम लिमिटेड को दिया है। राज्य योजनान्तर्गत किशनगंज में निर्माणाधीन 100 बेडेड छात्रावास का स्थलीय निरीक्षण के उपरांत प्रधान सचिव महोदया ने छात्रावास के लिए अलग से रास्ता का प्रावधान के तहत भू अर्जन अथवा सतत लीज नीति के तहत प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।