किशनगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1179 लीटर विदेशी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज,21सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के पाठामारी थाना क्षेत्र में किशनगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 1179 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। साथ ही मौके से एक पिकअप वाहन (BR01GG7540) जब्त किया गया तथा एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक, किशनगंज सागर कुमार के अनुश्रवण में शराब व मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। गुप्त सूचना मिली थी कि ठाकुरगंज की ओर से एक पिकअप वाहन द्वारा विदेशी शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु अंचल पुलिस निरीक्षक, ठाकुरगंज पंकज कुमार पंत के नेतृत्व में एनएच-327ई पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में एक पिकअप वाहन (BR01GG7540) को रोका गया और जांच के लिए पाठामारी थाना लाया गया। वाहन की तलाशी के दौरान उसमें 1179 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। मामले में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान:
- नाम: पंकज राय (उम्र 28 वर्ष)
- पिता: दीप नारायण राय
- निवासी: ग्राम कुशहर, थाना महुआ, जिला वैशाली
छापामारी दल में शामिल अधिकारी:
- पु०नि० पंकज कुमार पंत – अंचल पुलिस निरीक्षक, ठाकुरगंज
- पु०अ०नि० सोना कुमार – थानाध्यक्ष, पाठामारी
- सिपाही धनंजय साह, पाठामारी थाना
- चा.सि. पिताम्बर कुमार, पाठामारी थाना
- गृहरक्षक मंगलूलाल गणेश, पाठामारी थाना
किशनगंज पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान से तस्करों के खिलाफ सख्त संदेश गया है। प्रशासन ने नशा मुक्त बिहार की दिशा में इस प्रकार की कार्रवाइयों को आगे भी जारी रखने का संकल्प जताया है।