किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज पुलिस ने बाल श्रम के विरुद्ध ली शपथ, विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर संकल्पबद्ध हुआ पूरा महकमा

किशनगंज,12जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देशानुसार पुलिस लाइन किशनगंज सहित जिले के सभी थानों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने बाल श्रम जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने हेतु सतत प्रयास करने का संकल्प लिया। उन्होंने यह भी प्रतिज्ञा की कि वे समाज को जागरूक करेंगे, ताकि कोई भी बच्चा बाल श्रम के जाल में न फंसे और उसे सुरक्षित, शिक्षित एवं सम्मानजनक बचपन मिल सके।

पुलिस विभाग के इस संवेदनशील और सामाजिक पहल ने यह संदेश दिया कि बाल श्रम के विरुद्ध लड़ाई केवल कानून तक सीमित नहीं, बल्कि इसमें हर जिम्मेदार नागरिक और संस्था की सक्रिय भूमिका आवश्यक है।

कार्यक्रम में सभी थाना प्रभारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों ने एक स्वर में बाल श्रम के उन्मूलन के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!