किशनगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 357.96 लीटर विदेशी शराब बरामद, एक कार जब्त
पाठामारी थाना क्षेत्र में हाईवे के पास हुई छापेमारी, चालक अंधेरे का लाभ उठाकर फरार

किशनगंज,17सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर अवैध शराब और मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत किशनगंज पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पाठामारी थाना अंतर्गत अमलझारी हाईवे के निकट एक वाहन से कुल 357.96 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई, जबकि वाहन चालक अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध चार पहिया वाहन (पंजीयन संख्या WB77A1771) ठाकुरगंज की ओर से आ रहा है। सूचना के आधार पर मंगलवार शाम करीब 8:45 बजे अमलझारी के पास हाईवे किनारे चेकिंग के दौरान वाहन को रोका गया। चालक वाहन से उतरकर भागने की कोशिश की, लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में सफल रहा।
वाहन की तलाशी लेने पर 357.96 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई, जिसे तत्काल जब्त कर लिया गया है। मामले में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बरामद सामग्री:
- चार पहिया वाहन (पंजीयन संख्या: WB77A1771)
- कुल 357.96 लीटर विदेशी शराब
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी:
- पु.अ.नि. सोना कुमार (थानाध्यक्ष, पाठामारी थाना)
- सिपाही 46 धनंजय साह
- सिपाही 493 सहीम अंसारी
- चालक 16 पिताम्बर कुमार
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा, और जिले में शराब माफिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। फरार चालक की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।