अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, करीब ढेर करोड़ का गांजा किया जप्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार, SP ने की पुष्टि।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डेढ़ करोड़ रुपए का गांजा जप्त किया है। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि एसपी कुमार आशीष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पश्चिम बंगाल की ओर से एक ट्रक में अवैध रूप से गांजा लोड कर बिहार की ओर ले जाया जा रहा है। जिसके बाद एक धावा दल का गठन किया गया। श्री अंसारी ने बताया कि टीम द्वारा गुप्त तरीके से फारींग गोला चेक पोस्ट के आस-पास टाटा डी.सी.एम वाहन सँ०-WB-23D-3230 को रोकने का प्रयास किया गया परन्तु पुलिस को देखकर ट्रक चालक तेजी से वाहन को भगाने लगा। पुलिस द्वारा पीछा करते हुए फारिंग गोला से करीब 500 मीटर आगे पकड़ा गया। उक्त वाहन एवं पकड़ाये व्यक्ति को सदर थाना लाया गया। जप्त ट्रक की जॉच पड़ताल कि गई तो ट्रक के डाला के उपर लोहे का चदरा को पेंच से टाइट कर एक तहखाना बनाया गया था। उक्त चदरे को खोलने के बाद गांजा के कई पैकेट विभिन्न अकार के रखे पायें गयें जिन्हे वजन करने पर कुल जप्त गांजा की मात्रा–599.08 किलो ग्राम पाया गया। आपको मालूम हो कि जप्त गांजा का अनुमानित बाजार मुल्य लगभग एक करोड़ पच्चास लाख (1.5 करोड़) रूपये हो सकता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!