District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बकरीद पर्व को लेकर 215 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात

सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की नजर, ड्रोन से होगी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी

किशनगंज, 16 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में सोमवार को बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। कुल 215 स्थानों में दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी थानाध्यक्षों को सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है। पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने को लेकर जिला पुलिस कप्तान सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे। एसपी सागर कुमार ने कहा कि मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। संवेदनशील स्थानों में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। क्यूआरटी को भी अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। सुरक्षा को लेकर चिन्हित स्थलों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। वे स्वयं इसका जायजा भी ले रहे हैं। कुछ संवेदनशील स्थानों को भी चिन्हित किया गया है। एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी व एसडीपीओ गौतम कुमार सुरक्षा व्यवस्था की मोनेटरिंग कर रहे हैं। सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार भी रविवार को व्यवस्था का जायजा ले रहे थे।

215 स्थानों में की गई है मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति

सुरक्षा को लेकर जिले के 215 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसमें किशनगंज नगर व प्रखंड में 60 स्थानों में, कोचाधामन प्रखंड में 17 स्थानों में, बहादुरगंज प्रखंड में 25 स्थानों में, दिघलबैंक प्रखंड में 40 स्थानों में, ठाकुरगंज प्रखंड 28 स्थानों में, पोठिया प्रखंड में 32 स्थानों में, टेढ़ागाछ प्रखंड में 12 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है। वही किशनगंज प्रखंड में 10 सुरक्षित दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति रहेगी। आपदा कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष का नम्बर 06456/225152 है।

सोशल मीडिया पर पुलिस की रहेगी नजर

पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी।एसपी सागर कुमार ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का अफवाह ना फैलायें और न ही किसी प्रकार की आपत्तिजनक फोटो, विडियो को पोस्ट करें। सोशल मीडिया के प्रत्येक पोस्ट पर पुलिस की विशेष टीम की पैनी नजर है। इसके लिए सजा का भी प्रावधान है। उन्होंने कहा कि माहौल बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी पर्व को शांति पूर्वक मनायें तथा वर्षों पुरानी चली आ रही गंगा-यमुनी तहजीब को कायम रखें।

ड्रोन होगी व्यवस्था की निगरानी

बकरीद पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी रहेगी की ड्रोन कैमरे से हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। वही थाने में पदस्थापित चौकीदारों को क्षेत्र भ्रमण का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button