ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : स्टूडेंट पुलिस कैडेट परिकल्पना की किशनगंज में हुई शुरुआत..

जिले के कुल 22 विद्यालयों के 40-40 विद्यार्थियों का चयन किया गया।

पुलिस के चिन्हित पदाधिकारियों तथा सम्बंधित स्कूल के शिक्षकों द्वारा दी जा रही है ट्रेनिंग।बहुत जल्द महिलाओं और बच्चियों के लिए सेल्फ-डिफेन्स टेकनीक और मार्शल आर्ट की विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जायेगा:-कुमार आशीष।जीवन अनमोल है और हम सभी को कानून का पालन करना चाहिए-ऐसा इन बच्चों ने लिया संकल्प।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस मुख्यालय और शिक्षा-विभाग के दिशा-निर्देश में किशनगंज जिले में स्टूडेंट पुलिस कैडेट नामक प्रोग्राम चलाया जा रहा है जिसमें जिले के कुल 22 विद्यालयों के 40-40 विद्यार्थियों का चयन किया गया है।इन्हें पुलिस के चिन्हित पदाधिकारियों तथा सम्बंधित स्कूल के शिक्षकों द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है।ये स्टूडेंट पुलिस के कार्यों को नजदीकी से देखेंगे, जानेंगे और समझकर आम जनता में भी जागरूकता लायेंगे।पुलिस जनता की मित्र है और जनता के सहयोग के लिए ही है, यह भाव विकसित करना तथा समय समय पर पुलिस के विभिन्न कार्यों में सहयोग करना इनका ध्येय होगा।इसी सिलसिले में दिनांक 5 फरवरी को जवाहर नवोदय विद्यालय के ये बच्चें किशनगंज थाना का भ्रमण किये जहाँ कोढोबारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला, सदर थानाध्यक्ष राजेश तिवारी एवं अंचल निरीक्षक इरशाद आलम ने थाना के कार्यों की जानकारी दी।फिर वे एसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस कप्तान कुमार आशीष से मुलाकात कर पुलिस के विभिन्न कार्यों की जानकारी ली।पुलिस के प्रति डर का भाव आम आदमी में ना हो, वही अपराधी तत्वों पर कड़ी कारवाई हो, इसके महत्त्व को बखूबी समझाया गया।बच्चों को ट्रैफिक रूल्स और नशाबंदी के प्रति भी जागरूक किया गया।जीवन अनमोल है और हम सभी को कानून का पालन करना चाहिए-ऐसा इन बच्चों ने संकल्प भी लिया।किशनगंज पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों की बच्चों ने प्रशंसा की और कई बच्चों ने भविष्य में पुलिस सेवा में अपना करियर बनाने की इच्छा भी जताई।पीड़ित जनता को त्वरित न्याय दिलाने में पुलिस की भूमिका को समझा और भविष्य में सदा पुलिस के कार्यों में सहयोग करने का प्रण भी लिया।इस अवसर पर बच्चों ने पुलिस कप्तान कुमार आशीष के साथ ढेर सारी तस्वीरें-सेल्फी भी खिंचवाई।इस मौके पर जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने कहा की शीघ्र ही महिलाओं और बच्चियों के लिए सेल्फ-डिफेन्स टेकनीक और मार्शल आर्ट की विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जायेगा।पुलिस कप्तान कुमार ने अपने छात्र जीवन की बेहतरीन यादें भी बच्चों के साथ शेयर की और अपने जीवन-संघर्षों की चर्चा करते हुए उन्हें अपने जीवन में समाज-राज्य-राष्ट्र के लिए कुछ अच्छा करने को प्रेरित किया, साथ ही सभी बच्चों को भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएँ भी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button