किशनगंज पुलिस में दिखा रक्षक स्वरूप..

खाकी में इन्शान की भूमिका निभाते हुए एएसआई संजय कुमार यादव।किशनगंज पुलिस मानवता का परिचय देते हुए उस अबोध बालक को निकाला और हॉस्पिटल पहुचाया उसका इलाज करवा करके उसको घर भी पहुँचाया गया।एक अच्छी छवि किशनगंज पुलिस लगातार पेस कर रही है-कुमार आशीष
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, दिनाँक 17.04.2020 को कजलामनी वार्ड संख्या-02 में एक चार साल के अबोध बालक जो शौचालय के हौज पाइप में खलते हुआ अचानक गिर पड़ा और वह डूबने लगा तभी अदम साहस दिखाते हुए सदर थाने में पदस्थापित एएसआई संजय कुमार यादव ने उस बच्चे को हौज पाइप से निकाला एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल अपने बाइक पर बैठाकर उसके पिता को साथ लेकर सदर अस्पताल किशनगंज पहुँचाया एवं आपातकालीन कक्ष में डॉक्टर द्वारा इलाज करवाया गया।बच्चे के पिता रविंद्र ठाकुर ने बताया कि बच्चा खेलते खेलते शौचालय का टँकी में गिर गया सिर्फ हाथ दिखाई दे रहा था तभी संजय सर ने उसका हाथ खींच बाहर निकाला।और अपने मोटरसाइकिल में बैठकर हॉस्पिटल ले जाकर इलाज करवाया।वही जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने बताया कि किशनगंज पुलिस लगातार पुलिस महानिदेशक श्री गुप्तेश्वर पांडे के निर्देश पर के आलोक में ऐसे सेवा कर रहे है।एक बच्चा हौज पाइप में गिर गया था किशनगंज पुलिस मानवता का परिचय देते हुए उस अबोध बालक को निकाला और हॉस्पिटल पहुचाया उसका इलाज करवा करके उसको घर भी पहुँचाया गया।एक अच्छी छवि किशनगंज पुलिस लगातार पेस कर रही है।आपको बताते चले कि किशनगंज पुलिस कई जगह राहत शिविर भी है।कई लोगो को दवाई भी मुहैया करवा रही है।कैंसर पेसेंट को पटना में इलाज के लिए भेजा भी गया है।तीनो सर्किलों में एम्बुलेंस सेवा दी है ताकि गरीब एवं जरूरत मन्दो को समय पर अस्पताल पहुचा सके।इस तरह की कई कार्यक्रम किये जा रहे है ताकि आगे भी जनता की सेवा करते रहेंगे।