किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पीएम मोदी के 73वां जन्मदिवस को युवा कांग्रेस बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया: आजाद साहिल

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो० आज़ाद साहिल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 करोड़ प्रति वर्ष युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था जो जुमला साबित हुआ जिस कारण आज पढ़े लिखे युवा आज चाय, समोसा, पकोड़ा बेचने पे मजबूर है,

किशनगंज, 17 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, युवा कांग्रेस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वां जन्मदिवस को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। गौर करे कि रविवार को जिला युवा कांग्रेस के किशनगंज जिलाध्यक्ष मो० आज़ाद साहिल के अध्यक्षता में युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर दुकान खोल कर समोसा, पूरी, पकोड़ा, चाय बनाकर बेरोजगारी दिवस मनाया। कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, ने किया। मौके पर नगर अध्यक्ष सजल कुमार साह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण कुमार साह, महिला जिलाध्यक्ष शाहजहां बेगम, जिला कांग्रेस प्रवक्ता जुल्फेकार अंसारी, नगर महासचिव मो० हबीब, सोशल मीडिया अध्यक्ष शहजाद आज़म, युवा कांग्रेस जिला संयोजक वसीम अख्तर, आदर्श साह, हाफिज मोवस्सीर, सुभम दास, सौकत अली, मो० गुड्डू, अनवर आलम, आलमगीर आदि मौजूद रहे। इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो० आज़ाद साहिल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 करोड़ प्रति वर्ष युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था जो जुमला साबित हुआ जिस कारण आज पढ़े लिखे युवा आज चाय, समोसा, पकोड़ा बेचने पे मजबूर है, और आज देश का लोकतंत्र खतरे में है एक और जहा नौजवान बेरोजगारी की दंश झेल रहा है वही गरीबो का मजाक बनाने वाली जुमलेबाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 सम्मेलन के नाम पे देश की 4100 करोड़ रुपये बर्बाद करने का कार्य किया। इसलिए आज पूरे भारत का युवा नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रहा है। आजाद साहिल ने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में धकेलने वाले मोदी जी का जन्मोत्सव आज युवा कांग्रेस राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button