किशनगंज : पीसीसी सड़क मरम्मती कार्य से 200 लोगों को मिलेगा लाभ : आदित्य कुमार गणेश

किशनगंज/फरीद अहमद जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत भोलमारा पंचायत में कब्रिस्तान के बगल में वर्षों से टूटी हुई जर्जर पीसीसी सड़क के मरम्मती का कार्य भोलमारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि आदित्य कुमार गणेश द्वारा मरम्मती योजना के अंतर्गत करवाया गया। आदित्य कुमार गणेश ने जानकारी देते हुए बताया कि जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीण कई बार उनको अवगत कराया जिसको लेकर आदित्य कुमार गणेश चिंतित थे और उन्होंने कहा कि पीसीसी सड़क के मरम्मती कार्य के बाद तकरीबन 200 लोगों को उक्त सड़क से लाभ मिलेगा। यह सड़क डे मार्केट सड़क से लेकर मस्जिद तक मरम्मती कार्य करवाया गया है। जानकारी देते हुए ग्रामीण ने बताया कि सड़क के आगे वाले हिस्से में पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि आदित्य कुमार गणेश का निजी जमीन पड़ता है जिसको लेकर उन्होंने ग्रामीणों की आवागमन हेतु निजी जमीन भी सड़क निर्माण के लिए पूर्व में दे दिया था जिसका लाभ ग्रामीण उठा रहे हैं।