किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : कार्यालय परिचारी लिखित परीक्षा में 993 परीक्षार्थी हुए शामिल, 5297 रहें अनुपस्थित

परीक्षा में 6290 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। जिसमें महज 993 अभ्यर्थी ही शामिल हुए और 5297 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे

किशनगंज,11मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला मुख्यालय के 12 केंद्रों में रविवार को बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संचालित कार्यालय परिचारी की लिखित परीक्षा कदाचार मुक्त सम्पन्न हुई। परीक्षा में निर्धारित अभ्यर्थियों से अत्यधिक कम संख्या में ही अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा में 6290 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। जिसमें महज 993 अभ्यर्थी ही शामिल हुए और 5297 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

परीक्षा एक पाली में हुई। परीक्षा पहली पाली में 12 बजे से शुरू होकर 2 बजे सम्पन्न हुई। कई परीक्षार्थी परीक्षा से दो-तीन घण्टे पूर्व ही केंद्र पहुंचने लगे थे।मुख्य द्वार पर चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है। इंटर हाई स्कूल, गर्ल्स हाई स्कूल, लाइन उर्दू मिडिल स्कूल व नेशनल हाई स्कूल, ओरियंटल पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, सेंटजेवियर्स, यूएचएस गाछपारा, सरदार गोपाल सिंह, आरके साहा महिला कॉलेज, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल,प्रताप मध्य विद्यालय व सरदार गोपाल मध्य विद्यालय को केंद्र बनाया गया था।

कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे। एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जफर आलम सहित अन्य अधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल लेकर प्रवेश करना वर्जित था। केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर धारा 144 लागू थी। परीक्षा समाप्ति के बाद बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन में अत्यधिक भीड़ जमा हो गई थी।

बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन में थी भीड़

परीक्षा समाप्त होने के बाद अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए परीक्षार्थी बस स्टेंड व रेलवे स्टेशन में पहुंचने लगे थे। 2 बजे के बाद बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन में परीक्षार्थियों की भीड़ जुटने लगी थी।परीक्षार्थी टेंपू, ई -रिक्शा आदि वाहन से बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पहुंच थे थे। वहीं दूर दराज के परीक्षार्थी परीक्षा से एक दिन पूर्व होटलों व लॉज में ठहरे हुए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button