किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : नवनिर्वाचित नप अध्यक्ष ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण।

नगर परिषद को क्लीन और ग्रीन बनाने में मेरा साथ दें, मैं जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरूंगा : इंद्रदेव पासवानकिशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद से वरीय अधिवक्ता इंद्रदेव पासवान के समर्थक काफी उत्साह और खुशी में हैं और समर्थक अपने नवनिर्वाचित अध्यक्ष की जीत का जश्न मना रहे हैं। जगह-जगह उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है। गुरुवार को वार्ड नं०-20 के खिरदो गांव में उनका भव्य स्वागत किया गया। दूसरी ओर किशनगंज एलआईसी कार्यालय में भी उनके सम्मान में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जहां शाखा प्रबंधक मनीष कुमार झा, एबीएम एजाज अहमद, कौशल किशोर, डीओ सुरेंदर कुमार पासवान, मो अजमल, मिश्राजी व समाजसेवी अली रजा सिद्दीकी ने उन्हे गूलदस्ता भेंट कर एंव माला फहना कर उनका स्वागत किया। वही फैमिली नर्सिंग होम के संचालक आमिर मिन्हाज, मोनाजीर अहसान आदि ने भी बुके भेंट कर बधाई दी। इस अवसर पर समाज सेवी हाजी अली रेजा सिद्दिकी ने कहा कि हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की अध्यक्ष जी ने जो वादा किया है वह पुरा करेंगे एंव किशनगंज नगर परिषद को एक मिसाली नगर परिषद क्षेत्र बनायेंगे। नवनिर्वाचित नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने सदर अस्पताल का भी दौरा कर चिकित्सा सेवाओं के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी ली। जहां डॉ. देवेंद्र कुमार ने उन्हें जानकारी दी। अधिवक्ता इंद्रदेव पासवान ने कहा कि मरीजों के प्रति किसी भी तरह की कमी व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने किशनगंज वासियों से अनुरोध किया है कि किशनगंज को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने में हमारा सहयोग करें। उन्होंने कहा कि वास्तव में बधाई के पात्र किशनगंज नगर परिषद के लोग हैं जिन्होंने सूझबूझ से निर्णय लेकर मुझे सफल बनाया है। अब जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना मेरी जिम्मेदारी है। इंद्रदेव पासवान ने आगे कहा कि मैंने जो वादा किया है, खासकर किशनगंज को जाम से मुक्त करने के लिए और होल्डिंग टैक्स की समीक्षा करने के लिए वे सभी काम करूंगा और साथ ही यहाँ की गंगा-जिमनी तहज़ीब और आपसी भाईचारे को कायम रखना मेरी पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर उनके साथ प्रमुख रूप से समाजसेवी अल्हाजी अली रजा सिद्दीकी, हबिबूर्रहमान, नसीम अख्तर, संजीत पासवान, किरण पासवान आफताब आलम, मो मुस्तकीम आदि मौजूद रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button