किशनगंज : नगर परिषद किशनगंज द्वारा “आपका शहर आपकी बात” कार्यक्रम का सफल आयोजन

किशनगंज,13मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नगर परिषद आवास विभाग बिहार, पटना एवं जिलाधिकारी किशनगंज के निर्देशानुसार नगर परिषद किशनगंज क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता और विकास कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु “आपका शहर आपकी बात” कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। यह जन संवाद कार्यक्रम वार्ड संख्या-20 के पुराना खगड़ा स्थित कदम रसूल वार्ड पार्षद कार्यालय के समीप संपन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अंकित सिंह ने की। इस अवसर पर वार्ड पार्षद अजमेरी खातून, पार्षद प्रतिनिधि शफी अहमद, नगर परिषद के सिटी मैनेजर मनोज भारती, तहसीलदार राकेश रामदास, अमरजीत पासवान और मो. राजा की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान खीरदह, भूमि बस्ती, नया बस्ती, पश्चिम बस्ती, बारह घड़िया, कदम रसूल, कॉलोनी भूटी दोहा, देव बस्ती, फूल बस्ती, माबूद बस्ती, तेली तालाब, फुल बस्ती जैसे मोहल्लों से आए नागरिकों ने जल निकासी, सड़क मरम्मत, कचरा प्रबंधन, पेयजल आपूर्ति समेत अनेक जनसमस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।
अधिकारियों ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। जन संवाद के इस प्रयास से नागरिकों को अपनी बात रखने का मंच मिला, जिससे जनसुनवाई की प्रक्रिया को मजबूती मिली।
इस अवसर पर माहिर, अहमद रज़ा, इस्तियाक अहमद, सोहेल अहमद, मो. इरफान, मो. रिजवान, मजरुल, अकालू, हयात हासमी, अंजार आलम, अबरार अहमद, करीम, अब्दुल मालिक, महफूज़ आलम, हारून अंसारी, मो. यूसुफ, मो. फारूक, शाहबुद्दीन, मो. फरमान, तस्लीम उद्दीन समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को लेकर आमजन में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली और उम्मीद जताई गई कि इस तरह के आयोजनों से नागरिक समस्याओं का समयबद्ध समाधान संभव होगा।