किशनगंज : नगर परिषद द्वारा लगातार जारी है अतिक्रमण हटाओ अभियान
जेसीबी मशीन के माध्यम से सड़क के दोनों किनारे स्थित अतिक्रमण को सख्त हिदायत देते हुए हटवाया जा रहा था जिसमे कुछ दुकान संचालकों के विरुद्ध जुर्माना भी लगाया गया

किशनगंज, 07 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर में नगर परिषद टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी अजित कुमार, सहायक लोक स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी स्वरूपम राज, नगर प्रबंधक मनोज कुमार भारती, अमीन-सह-विधि प्रशाखा प्रभारी कमलेश कुमार सहित सभी नगर परिषद कर्मियों के सहयोग से शहर को जाम की समस्या से मुक्त एवं अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी शुरुआत गुरुवार से की गई थी। गौर करे कि नगर परिषद के द्वारा पहले दिन वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड के पास से सड़क किनारे अतिक्रमण को खाली करवाया। दूसरे दिन शुक्रवार को डे मार्केट सब्जी मंडी से गांधी चौक तक अभियान चलाया गया। वहीं तीसरे दिन शनिवार को पश्चिमपाली चौक से ईमली गोला होते हुए इंसान स्कूल रोड तक अतिक्रमण हटवाए जाने का कार्य जारी था। मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती के साथ अवैध रूप से अतिक्रमित जमीन को खाली करवाया जा था। जेसीबी मशीन के माध्यम से सड़क के दोनों किनारे स्थित अतिक्रमण को सख्त हिदायत देते हुए हटवाया जा रहा था जिसमे कुछ दुकान संचालकों के विरुद्ध जुर्माना भी लगाया गया।
अतिक्रमण अभियान में लगे अधिकारी ने अतिक्रमण करने वालों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है की दोबारा अतिक्रमण करने पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि शहर को जाम की समस्या से मुक्त एवं अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु लगातार 10 दिसंबर तक अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा।