District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : नाबार्ड RIDF परियोजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित, लंबित योजनाओं को शीघ्र शुरू करने के निर्देश

किशनगंज,29जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में नाबार्ड के रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (RIDF) के अंतर्गत संचालित परियोजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नाबार्ड के RIDF के तहत राज्य सरकार को उपलब्ध कराए गए ऋण से संचालित आधारभूत संरचना विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान बताया गया कि किशनगंज जिले में रूरल वर्क्स डिपार्टमेंट–1 के अंतर्गत कुल 13 परियोजनाएं संचालित हैं, जिनमें 08 परियोजनाएं प्रगति पर हैं तथा 05 परियोजनाएं पूर्ण की जा चुकी हैं। वहीं रूरल वर्क्स डिपार्टमेंट–2 के अंतर्गत कुल 46 परियोजनाएं स्वीकृत हैं, जिनमें से 34 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, 10 परियोजनाएं प्रक्रियाधीन हैं, जबकि 02 परियोजनाएं अब तक ग्राउंडेड नहीं हो सकी हैं।

समीक्षा के क्रम में यह भी अवगत कराया गया कि रूरल वर्क्स डिपार्टमेंट–1 के अंतर्गत टेढ़ागाछ एवं कोचाधामन प्रखंड में आरसीसी ब्रिज से संबंधित दो परियोजनाएं लंबित हैं।

इस पर जिलाधिकारी विशाल राज ने संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि लंबित परियोजनाओं को शीघ्र प्रारंभ करना सुनिश्चित किया जाए तथा सभी संचालित योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए।

इसी प्रकार रूरल वर्क्स डिपार्टमेंट–2 के अंतर्गत लंबित एवं प्रक्रियाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम विशाल राज ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए तथा लंबित परियोजनाओं को अविलंब प्रारंभ किया जाए, ताकि जिले में आधारभूत संरचना के विकास को गति मिल सके।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने एवं योजनाओं का नियमित अनुश्रवण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!