किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : 4 सड़कों के विशेष मरम्मत कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास

सड़के काफी जर्जर अवस्था में है जिसके मरम्मतीकरण की मांग स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से चल रही थी

किशनगंज, 13 अक्टूबर (के.स.)। फरीद अहमद, दिघलबैंक प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों के विभिन्न गांवों को जोड़ने वाली 4 मुख्य सड़कों का सीएम ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष मरम्मतीकरण कार्य का शिलान्यास राजद विधायक सऊद आलम ने किया। सड़के काफी जर्जर अवस्था में है जिसके मरम्मतीकरण की मांग स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से चल रही थी। सड़कों में सबसे पहली सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327 ई ताराबाड़ी चौक से मंत्री चौक होते हुए आठगाछिया गांव तक जाने वाली है जिसकी प्राक्लित राशि 2 करोड़ 65 लाख 87 हजार है और लंबाई 4.700 किलोमीटर है। मौके पर ताराबाड़ी पंचायत के मुखिया श्यामल दास, समिति सदस्य, एवं कई वार्ड सदस्य मौजूद रहे। दूसरी सड़क दोगिरजा गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है जिसकी प्राक्लित राशि 1.39 करोड़ है और लंबाई 3.630 किलोमीटर है, तीसरी सड़क टप्पू प्रखंड मुख्यालय के आगे से दरगाहबस्ती तुलसिया तक जाने वाली सड़क है जिसकी प्राक्लित राशि 1 करोड़ 40 लाख है और लंबाई 2.57 किलोमीटर है। शिलान्यास समारोह के अंतिम पराव में विधायक ने कालागाछ से मांगुरा गांव तक जाने वाली मुख्य सड़क का शिलान्यास किया। जिसकी प्राक्लित राशि 69.87 लाख है और लंबाई 1.85 किलोमीटर है। इस मौके से विधायक से कहा स्थानीय ग्रामीणों से आग्रह है सड़क निर्माण कार्य में करी नजर रखे ताकी संवेदक द्वारा किसी प्रकार की अनियमितता न बरती जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!