किशनगंज : विधायक इज़हारुल हुसैन ने क्षेत्र के कई गंभीर समस्याओं को लेकर डीएम से की खास मुलाकात।

किशनगंज, 27अप्रैल (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, विधायक इज़हारुल हुसैन ने गुरुवार को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री से उनके दफ्तर में नगर परिषद क्षेत्र एवं किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के कई गंभीर समस्याओं को लेकर किया खास मुलाकात। इस विशेष मुलाकात में विधायक इज़हारुल हुसैन ने बताया कि उन्होंने शहर के अधिकांश सड़कों के पुनर्निर्माण एवं चौड़ीकरण हेतु पथ निर्माण विभाग को अधिग्रहण किए जाने की अनुशंसा कर दी है, तथा जिलाधिकारी को भी इस पर सहमति देने का अनुरोध किया है साथ ही रमजान नदी के सौंदर्यकरण, पोठिया प्रखण्ड में स्टेडियम के निर्माण, वो पोठिया जहांगीरपुर पंचायत में कटार मनी झील के सौंदर्यकरण व वाटर पार्क के निर्माण की अनुशंसा के साथ-साथ आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए शहर के बीचो बीच रमजान नदी के सौंदर्यकरण का प्रस्ताव पर भी विशेष चर्चा की गई।
जिस पर डीएम श्रीकांत शास्त्री ने आश्वस्त किया कि सभी फाइलें संबंधित विभाग को भेजी जा चुकी है। इसी दौरान विधायक ने डीएम को पंचायत स्तर पर चल रहे विकासशील योजनाओं से संबंधित मनरेगा योजना में हो रही अनियमितताओं पर लगाम लगाई जाने का निर्देश दिया, इसके अतिरिक्त आंगनवाड़ी केंद्रों एवं जन वितरण प्रणाली से संबंधित कई गंभीर मामलों पर विचार विमर्श हुआ।