पूर्णिया : समाज सेवी सुमित्रा देवी के निधन पर गहरी संवेदना..

पूर्णिया/धर्मेन्द्र सिंह, जिला जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ महानगर जिलाध्यक्ष मो० आजम रब्बानी ने लाठी पंचायत के बोचाही गांव निवासी पूर्व मुखिया सह रूपौली विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश मंडल उर्फ परमानन्द मंडल की 75 वर्षीय माताजी समाज सेवी सुमित्रा देवी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त किया।मो० आजम रब्बानी ने कहा कि सुमित्रा देवी से मेरी परिवारिक रास्ता है, मेरी मातातुल्य थी।उनके निधन से मेरी निजी छति हुई है।इस दुख की घड़ी में मैं और जिला जदयू परिवार उनके परिवार के साथ है।घर सभी सदस्य को भगवान् संतोष दे।माताजी को भगवान् स्वर्ग अता करें।शोक व्यक्त करने वालों में मो वसीम कमाली, मो० मनीरूद्दीन नजामी, खुशबू प्रवीण, अंजुमन आरा, मो० मुस्लिम अंसारी, बीबी मजहबी खातुन, हाफिज मोहम्मद निजाम उद्दीन, मो० कैशर खान, मो० नियाज उद्दीन, विजय कुमार, सुधीर कुमार, उपेन्द्र सिंह, मुकेश निधि इत्यादि साथी ने दी।