District Adminstrationअपराधकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : खनन विभाग ने चार ट्रक किया जब्त
अभियान में मिट्टी लदा दो ट्रक, बालू लदा एक ट्रक व बेडमिशाली लदा एक ट्रक जब्त किया गया
किशनगंज, 21 मार्च (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, खनन विभाग के द्वारा जिले के अलग अलग स्थानों में अवैध खनन के विरुद्ध गुरुवार को अभियान चलाया गया। अभियान में मिट्टी लदा दो ट्रक, बालू लदा एक ट्रक व बेडमिशाली लदा एक ट्रक जब्त किया गया। कुल चार ट्रक जब्त किया गया। कार्रवाई जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश पर खान निरीक्षक सौरव गुप्ता के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई से अवैध खनन करने वाले माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया। जिला खनन पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि खनन विभाग को अवैध खनन कर बालू आदि ले जाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद उक्त कार्रवाई की गई।