किशनगंज : खनन विभाग ने जुलाई माह में 30.92 लाख राजस्व वसूला

किशनगंज,04अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिला खनन विभाग ने जुलाई महीने में कार्रवाई करते हुए अवैध खनन और परिवहन पर शिकंजा कसा है। जिलाधिकारी विशाल राज (डीएम) किशनगंज के निर्देश पर खनन विभाग द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के दौरान, विभाग ने 28 अवैध वाहनों (ट्रक और ट्रैक्टर) को जब्त किया है। इन वाहनों से कुल 30.92 लाख का राजस्व वसूला गया है।
इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए, खान निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि जिले में अवैध बालू और खनन , परिवहन को रोकने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए वाहनों पर बिहार लघु खनिज नियमावली के तहत जुर्माना लगाया गया है।
खनन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
जिला खनन पदाधिकारी किशनगंज प्रणव कुमार प्रभाकर ने कहा कि सरकारी राजस्व की क्षति किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी।