टिया इस्लामपुर एक्सप्रेस के आगमन पर विशेष चेकिंग के क्रम में पटना जं0 PF NO 10 पर शराब तस्कर गिरफ्तार….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –ट्रेन नo 18624 हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस के आगमन पर विशेष चेकिंग के क्रम में पटना जं0 PF NO 10 पर शराब तस्कर अमित कुमार सिंह उम्र 34 वर्ष पिता बिंदेश्वर सिंह ग्राम कोरिया वार्ड नंबर 11 थाना कोच जिला गया के पास से blender Pride rare premium whisky 750 ml का 06 बाेतल signature premium grand whisky 750 ml का 02 बोतल कुल 06.000 लीटर विदेशी शराब एवं दीपक कुमार उम्र 28 वर्ष पिता विनोद महतो ग्राम अशोक नगर रोड नंबर 8 वार्ड नंबर 31 थाना कंकड़बाग जिला पटना वर्तमान में ग्राम कराए थाना मसौली जिला पटना के पास से blender Pride rare premier whisky 750ml का 04 बोतल कुल 03.00 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने के आरोप में रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या 70/23 दिनांक 08-02-2023 धारा -273 भा.द.वी. & 30(a) बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत दोनों अभियुक्त अमित कुमार सिंह एवं दीपक कुमार के विरुद्ध कांड अंकित किया गया है| गिरफ्तार अभियुक्त को आज न्यायिक हिरासत में भेजा गया है|
प्रेषक : पु0नि0 सह थाना अध्यक्ष पटना जंक्शन