किशनगंज : प्रलोभन देकर 2.10 लाख रुपये ठगी का आरोप, कई महिलाओं ने सदर थाना में लगाई न्याय की गुहार

किशनगंज,08अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवा गांव की रहने वाली महिला साजेरा बेगम ने गांव के ही एक व्यक्ति मोहम्मद शाहबाज आलम पर प्रलोभन देकर 2 लाख 10 हजार रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़िता के आवेदन पर बुधवार को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, मोहम्मद शाहबाज आलम ने पीड़िता से किसी काम में मदद का झांसा देकर उक्त राशि ले ली। जब पीड़िता ने पैसे वापस मांगे तो बार-बार टालमटोल किया गया। आखिरकार, 9 नवम्बर 2024 को पीड़िता के पति ताहिर के हस्तक्षेप पर आरोपी ने पैसे लौटाने का इकरारनामा भी किया, लेकिन इसके बावजूद अब तक रुपये नहीं लौटाए गए हैं।
पीड़िता द्वारा लगातार मांग करने के बाद 6 अक्टूबर को वह आरोपी के घर पहुंची, जहां आरोपी ने रुपये देने से इंकार कर दिया और महिला के पति को जान से मारने की धमकी भी दी।
इतना ही नहीं, अन्य महिलाओं ने भी आरोपी पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है। पीड़िता के साथ कई महिलाएं न्याय की गुहार लेकर सदर थाना पहुंची, जहां उन्होंने बताया कि शाहबाज आलम द्वारा गांव की अन्य महिलाओं से भी पैसे लेकर धोखाधड़ी की गई है।
महिलाओं का कहना है कि वे बड़ी मुश्किल से पैसे इकट्ठा करती हैं, और अगर ठगी हो जाए तो उनके पास कोई रास्ता नहीं बचता। इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है और मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।