District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : मध्य प्रदेश पुलिस ने कोचाधामन पुलिस की मदद से छापेमारी कर फरार वारंटी अहसान को किया गिरफ्तार।

किशनगंज/फरीद अहमद, जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत अनारकली से अहसान नामक फरार वारंटी को कोचाधामन थाना पुलिस के मदद से मध्यप्रदेश पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधिश भोपाल जिला भोपाल राज्य मध्यप्रदेश के न्यायालय का ST NO 332/16 सी०आर० 229/16 धारा-328/380 भा०द०वि के वारंटी अहसान उर्फ हसल आलम, पिता-महमूद आलम, ग्राम-अनारकली थाना-कोचाधामन जिला-किशनगंज को थाना जीआरपी विदिशा जिला विदिशा राज्य मध्यप्रदेश के पुलिस पदाधिकारी के साथ गिफ्तार कर 13 नवंबर को न्यायिक हिरासत किशनगंज भेजा गया है।