किशनगंज : एलजेपी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव मोहम्मद कलीमुद्दीन को बक्सर प्रभारी बनाए जाने पर युवाओं ने दी बधाई, ईद मिलन समारोह का आयोजन

किशनगंज,07जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव मोहम्मद कलीमुद्दीन को बक्सर जिले का प्रभारी नियुक्त किए जाने पर शनिवार को पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत और सम्मान समारोह आयोजित किया। साथ ही बकरीद के मौके पर उन्हें मुबारकबाद देने के लिए कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उनके आवास और कार्यालय पर एकत्रित हुए।
इस अवसर पर युवाओं द्वारा ईद मिलन समारोह भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अगुवाई प्रदेश युवा सचिव डेविड गोस्वामी ने की। समारोह में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने मोहम्मद कलीमुद्दीन को नयी जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और उनके नेतृत्व में पार्टी को और मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवा नेता रामकुमार राय, राजेश पोद्दार, सुजीत जी, गुड्डू, मुन्ना, हर्ष कुमार, सूरज कुमार, विनय कुमार, कुणाल पोशाक, मो. इरशाद, गौतम पासवान, रवि कुमार, जितेश कुमार, देव जी सहित दर्जनों युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान आपसी भाईचारे, सौहार्द और संगठनात्मक मजबूती पर चर्चा की गई और सभी ने पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया।