किशनगंज : छठ आपसी भाई चारा एंव लोकआस्था का महापर्व है-इन्द्रदेव पासवान

वरीय अधिवक्ता इंद्रदेव पासवान ने छठ व्रतियों के बीच साड़ी का किया वितरण।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रहे अधिवक्ता इन्द्रदेव पासवान इन दिनों लगातार छठ घाटों का दौरा कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं एंव कई घाटों में दिखी कमियों पर उन्होंने आक्रोश भी व्यक्त किया है और उन कमियों को अतिशीघ्र दुरूस्त करने के संबंध में पदाधिकारियों से बात भी की। वरीय अधिवक्ता इन्द्रदेव पासवान ने शनिवार को कहा कि छठ पर्व आपसी भाईचारा एंव लोक आस्था का महापर्व है। इस अवसर पर उन्होंने बड़े पैमाने पर छठव्रतियों के बीच साड़ी, धोती वितरण किया जिसको लेकर लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोक आस्था के इस महापर्व में सभी लोग प्रेम स्नेह बांटते हुये समाज को आगे ले जायें। उन्होंने किशनगंज जिला वासियों से अपने संदेश में कहा कि इस महापर्व को सदेव यादगार मनाया जाता है एंव सारे संसार में यह महापर्व चर्चित है लिहाजा हमें इसके माध्यम से सारी दुनियाभर में मानवता का संदेश आम करना है। साथ ही उन्होंने किशनगंज जिला प्रशासन से अपील भी की है कि इस अवसर पर असमाजिक तत्व पर पैनी नजर रखी जाए ताकि हर्षोल्लास के इस अवसर पर किसी प्रकार की कोई घटना ना हो एंव किसी को कोई कठिनाई का समाना ना करना पड़े।