अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज शहर में लाइट की स्थिति बहुत दयनीय

एलईडी लाइट तो जरूर लगी कहीं-कहीं पर पर वह महीनों रोज भी नहीं जली और खराब हो गई।

नियम और कानून आप अखबारों की कटिंग में देख सकते हैं।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, रमजान का पाक महीना आज खत्म होने को है किशनगंज शहर में लाइट की स्थिति बहुत दयनीय है।आप इस तस्वीर के जरिए खुद देख सकते हैं।एलईडी लाइट तो जरूर लगी कहीं-कहीं पर पर वह महीनों रोज भी नहीं जली और खराब हो गई।नियम और कानून आप अखबारों की कटिंग में देख सकते हैं।लाइट खराब होने पर संवेदक को क्या करना है।यह जानकारी अखबार के माध्यम से मैं आप के तहत पहुंचाने की कोशिश कर रहा हूं।आप इस तस्वीर में एक वार्ड पार्षद का बयान भी पढ़ सकते हैं।वह 26 नंबर वार्ड के पार्षद हैं।मैं 26 नंबर वार्ड के पार्षद से अनुरोध करूंगा कि आप तो बहुत करीबी है उपाध्यक्ष के फिर भी आप आवाज क्यों नहीं उठाते हैं ? ये बाते किशनगंज रुईधाशा निवासी आरटीआई कार्यकर्ता सह समाजसेवी आबिद हुसैन उर्फ फूल बाबू ने कही।आबिद हुसैन ने कहा कि किशनगंज में कोई भी जनप्रतिनिधि जिम्मेदारी लेने को आगे नहीं आते हैं।मुझे तो लगता है यहां ना तो एमएलए है ना एमपी है।जैसे किसी बच्चे के मां-बाप नहीं रहते हैं इस दुनिया में तो उसे दुनिया अनाथ कहती है, उसी तरह किशनगंज भी मुझे अनाथ जिला लगता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!