District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : विधि व्यवस्था संधारण सर्वोच्च प्राथमिकता: डीएम

चेहल्लुम, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को साम्प्रदायिक सद्भाव और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाये जाने हेतु जिलाधिकारी ने दिये आवश्यक निर्देश

  • जिले में 248 स्थल को चिन्हित कर आवश्यकतानुसार मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी तथा पर्याप्त पुलिस बल प्रतिनियुक्त किया गया है
  • दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारी की हुई ब्रीफिंग

किशनगंज, 04 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निर्देशानुसार आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला परिषद सभागार में अपर जिला दंडाधिकारी अनुज कुमार के द्वारा संयुक्त आदेश द्वारा प्रतिनियुक्त सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गयी। इस संबंध में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक डा० इनाम उल हक़ के द्वारा चेहल्लुम, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्योहार को साम्प्रदायिक सदभाव और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाये जाने हेतु संयुक्तादेश जारी करते हुए संबंधित पदाधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिया गया है। ब्रीफिंग में एडीएम अनुज कुमार द्वारा बताया गया है कि चेहल्लुम एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 06 सितंबर को एक ही दिन मनाये जाने की संभावना है। त्योहार का उल्लेख करते हुए बताया गया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में हिन्दु श्रद्धालुओं के द्वारा मंदिरों में देर रात तक पूजा-अर्चना की जाती है। कई स्थलों पर पूजा पंडाल बनाकर कीर्तन का आयोजन होता है। साथ ही झांकिया निकाली जाती है तथा इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित होती हैं। कहीं-कहीं मूर्ति भी रखी जाती है। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दूसरे दिन मूर्ति का विसर्जन श्रद्धालुओं के द्वारा बड़ी धूम-धाम से की जाती है। इसी तरह चेहल्लुम में मुहर्रम के चालीसवें दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा कर्बला के लड़ाई में शहीद हुए हसन-हुसैन के लिए गम में मनाया जाने वाला त्योहार है। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा मुहर्रम की तरह ताजिया निशान के साथ जुलूस निकाला जाता है। दोनो त्योहार का एक ही दिन पड़ने के कारण जिले में विधि- व्यवस्था संधारण हेतु विशेष प्रशासनिक सतर्कता अपेक्षित है। एडीएम अनुज कुमार के द्वारा निर्देशित करते हुए बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत श्रीकृष्ण, जन्माष्टमी त्योहार के अवसर पर स्थापित किये जाने वाले पूजा पंडालों, मंदिरों एवं आवागमन के रास्ते पर सुरक्षा का आकलन कर विधि व्यवस्था संधारण करेंगे। विसर्जन के समय विसर्जन के मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। साथ ही, इस तरह के बड़े आयोजनों के लिए अनुज्ञप्ति प्राप्त किये बिना आयोजनों की स्वीकृति नहीं देने हेतु निर्देशित किया गया। गौर करे कि संयुक्त आदेश द्वारा जिला के प्रमुख मंदिर एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति किया गया है। इसी क्रम में चेहल्लुम के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत चेहल्लुम के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलुस तथा ताजिया के पहलाम होने तक शांति व्यवस्था कायम रखेंगे एवं चेहल्लुम एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर होने वाले महत्वपूर्ण जुलूसों की वीडियोग्राफी तथा लाउड स्पीकर की अनुज्ञप्ति दण्ड प्रक्रिया की धारा के अंतर्गत देने के साथ निरोधात्मक कार्रवाई, धारदार हथियारों तथा अन्य शस्त्रों पर नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्रवाई अविलंब करना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता ने कहा कि दोनों पर्वाें को एक साथ आयोजित होने पर संवेदनशीलता बढ़ जाती है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण में सभी अधिकारी सर्वाेच्च प्राथमिकता देंगे। चेहल्लुम का त्योहार 06 सितम्बर से 08 सितम्बर तक विभिन्न प्रखंडों में आयोजित किये जायेंगे। पर्व त्योहार को देखते हुए अधिकारियों और कर्मियों अवकाश रद्द किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि डीजे संचालकों की सूची अपने पास अवश्य रखें। लाउडीस्पीकर का प्रयोग भी निर्धारित समय-सीमा के अन्दर होगा। 10 बजे रात्रि से सुबह 06 बजे तक इसके उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। उल्लेखनीय है कि थाना, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष 06 सितम्बर से 08 सितम्बर 2023 तक क्रियाशील रहेगा।अफवाह और भ्रम फैलाने वाले सोशल मीडिया पर भी जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।ब्रीफिंग में एडीएम ने कहा कि बिना लाईसेंस के कोई जुलूस नहीं निकलेगा। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से लाईसेंस प्राप्त करना होगा।सद्भाव बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। विदित हो कि जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना समाहरणालय स्थित आपदा प्रबंधन कार्यालय में की गई है।इसका दूरभाष नंबर 06456225152 है तथा प्रभारी पदाधिकारी अभिनय भास्कर (9934634907), वरीय उप समाहर्त्ता हैं। नियंत्रण कक्ष में पालीवार कर्मी तैनात किए गए है। 16 दंडाधिकारी सुरक्षित रखे गए है, जो जिला नियंत्रण कक्ष में रहेंगे, इसमें 4 महिला दंडाधिकारी भी हैं। पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं ताकि आकस्मिकता की स्थिति से निपटा जा सके। पूरे जिला में 248 स्थल को चिन्हित कर आवश्यकतानुसार मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी तथा पर्याप्त पुलिस बल प्रतिनियुक्त किया गया है। किशनगंज शहरी क्षेत्र में 7 गस्ती दल दंडाधिकारी भ्रमणशील रहेंगे। किशनगंज में 73 संवेदनशील स्थल चिन्हित कर पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल को तैनात किया गया है और 88 मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किए गए हैं। संवेदनशील स्थल पर दो मजिस्ट्रेट रखे गए हैं। बैठक में अनुज कुमार एडीएम, संदीप कुमार डीएलएओ, अमिताभ कुमार गुप्ता एसडीओ, गौतम कुमार एसडीपीओ, विकास कुमार, रंजीत कुमार, श्वेतांक लाल, ओएसडी, एपीएस चौहान पुलिस उपाधीक्षक, अंचलाधिकारी, सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button