किशनगंज : कोचाधामन पुलिसटीम ने ढोल नगाड़े के साथ चिपकाये इस्तिहार, 41 अभियुक्त हो जायें तैयार, आत्मसमर्पण या कुर्की फैसला आपके हाथ।

सभी अभियुक्त तीन वर्ष पूर्व 2018 में बिशनपुर ओपी थाने को तोड़फोड़ कर आगजनी किया था। कई बार नोटिस करने के बाद भी कानून का अहवेलना करते हुए फरार है। इश्तेहार चिपका दिया गया है अगर 30 दिनों के अंदर सरेंडर नहीं किया तो सभी अभियुक्तों के घरों में कुर्की जब्ती की जाएगी : सुमन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष कोचाधामन, किशनगंज।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर पंचायत में वर्ष 2018 में बिशनपूर ओपी में तोड़फोड़ और आगजनी करने बाले फरार अभियुक्तों पर लटकी घर कुर्क करने की तलवार, पुलिस ने चिपकाये कुल फरार 41 फरारियों के घर इस्तिहार। ढोल नगाड़ों के साथ पुलिसबलों की भीड़ देखकर लोग अचंभित थे बिशनपूर बाजार में लोग खौफजदा थे कि आज क्या होने बाला है ? उधर किशनगज पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने निर्देश पर कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह और बिशनपूर ओपी प्रभारी राम नारायण यादव के नेतृत्व में पुलिस की बड़ी फौज बिशनपूर बाजार की ओर बढ़ रही थी। आवाजें आ रही थी कि-पुलिस के लाख समझाने के बाद भी बिशनपूर ओपी में उपद्रव मचाने बाले सभी 41 फरारी अभियुक्त 30 दिनों मे सेरेंडर कर दें। अथवा उनके घरों में कुर्की जप्ती की कार्यवाही की जाऐगी। इसके साथ हीं पुलिस दल का नेतृत्व करते थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, ओपी प्रभारी राम नारायण यादव, धनपूरा पुलिस पीकेट प्रभारी वीर प्रकाश पुलिस टीम के साथ संवंधितों के गॉंव में पहुंचे। जहाँ पहले बिशनपूर बस्ती फिर कुआड़ी बैसा, कटहलबाड़ी, चैनपूर जाकर फरारियों के घर इस्तिहार चिपका दिया। गौरतलव है कि पुलिस के द्वारा वजरिये नोटिस तामिला के बाद भी कथित 41 अभियुक्तों ने कोई तब्बजो नहीं दी और फरार हो गये। अन्ततः पुलिस ने कार्यवाहियों को अंजाम देते आज इस्तिहार चिपका दिया है। इस मौके पर बहादुरगंज, कोचाधामन तथा बिशनपूर ओपी से आई भारी संख्याओं में पुलिसबलों ने उक्त कार्यवाही की है। आपको बताते चलें कि इन कथित 41 अभियुक्तों पर वर्ष 2018 में बिशनपूर ओपी पर हमला कर तोड़फोड़, आगजनी करने तथा पुलिसबलों पर जानलेवा हमले का आरोप लगाकर कई थानाओं में मामला दर्ज किया गया था। वही थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने कहा कि यह सभी अभियुक्त तीन वर्ष पूर्व 2018 में बिशनपुर ओपी थाने को तोड़फोड़ कर आगजनी किया था। कई बार नोटिस करने के बाद भी कानून का अहवेलना करते हुए फरार है। इश्तेहार चिपका दिया गया है अगर 30 दिनों के अंदर सरेंडर नहीं किया तो सभी अभियुक्तों के घरों में कुर्की जब्ती की जाएगी।



