किशनगंज : कोचाधामन थाना पुलिस ने 35.25 लीटर विदेशी शराब बरामद की, एक गिरफ्तार
किशनगंज,31जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देशानुसार कोचाधामन थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र अंतर्गत डेरामारी पंचायत भवन के सामने स्थित पक्की सड़क पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 35.25 लीटर विदेशी शराब बरामद की है।
इस दौरान पुलिस ने मौके से दो मोटरसाइकिल भी जब्त की हैं तथा एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दीपक कुमार, पिता संजय मंडल, निवासी ग्राम हरिश्चंद्र, थाना जलालगढ़, जिला पूर्णिया के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार अवैध रूप से शराब के परिवहन की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। मामले में गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।


