अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : कोचाधामन पुलिस ने एक बैगनआर कार से 11 पेटी में विदेशी शराब किया बरामद, कार किया जब्त।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, कोचाधामन पुलिस ने एक कार से 99 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए कार को जब्त किया है। कोचाधामन थानाध्यक्ष मो. आरिज अहकाम ने बताया कि डीबी 50 सड़क अंतर्गत बूढ़ीमारी के समीप एएसआई वीर प्रकाश सिंह व अन्य पुलिस बल के जवानों के द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी क्रम में एक लाल रंग के बैगनआर कार की जांच की गई तो गाड़ी के डिक्की में 11 पेटी में 264 बोतल 375 एमएल की बोतल से कुल 99 लीटर विदेशी शराब को बरामद करते हुए कार को जब्त कर लिया। वही कार चालक मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में थाना कांड संख्या 68/23 के तहत मामला दर्ज करते हुए मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार व कार स्वामी के खिलाफ अग्रतर कार्यवाही की जा रही है।