किशनगंज : जिला स्तरीय विधालय खेलकूद प्रतियोगिता 18 से 21 सितम्बर तक, जिले के अशफाकउल्ला खां स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता का आयोजन..

प्रतियोगिता में फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, खो-खो, ताइक्वांडो, शामिल हैं।
खेल प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग में होगीं।इसमें अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला स्तरीय विधालय खेलकूद प्रतियोगिता 18 से 21 सितम्बर तक जिले के अशफाकउल्ला खां स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।सफल आयोजन को लेकर सोमवार को खेल पदाधिकारी राघवेन्द्र कुमार दीपक की अध्यक्षता में डीआरडीए कार्यालय में अधिकारियों और शारीरिक शिक्षकों की बैठक हुई।इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।प्रतियोगिता में फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, खो-खो, ताइक्वांडो, शामिल हैं।टूर्नामेंट का आयोजन कला, संस्कृति एवं युवा खेल विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में होगा।खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मध्य, उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वर्ग 6 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं।यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी राघवेन्द्र कुमार दीपक ने दी।उन्हाेंने कहा, सभी खेल प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग में होगीं।इसमें अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे।जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा।प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले छात्रों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा।इस अवसर पर शाररिक शिक्षक प्रकाश कुमार, मिक्की साहा, अतहर हुसैन, सौरभ कुमार, रविन्द्र कुमार रमण, राकेश कुमार, रजनीश रंजन, बन्धन कुमार, जमील अख्तर, तृप्ति चटर्जी, फनी भूषण आदि उपस्थित थे।