District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : केंद्रीय वित मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने समाहरणालय सभागार में डीएम व एसपी के साथ कि बैठक

सरकारी योजनाओ के प्रचार-प्रसार हेतु केन्द्र सरकार से जागरूकता वाहन उपलब्ध कराया गया है। इस कार्य हेतु जिला स्तर पर जिला स्तरीय निगरानी समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में निगरानी समिति का गठन किया जाना है

किशनगंज, 06 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, संयुक्त सचिव, आर्थिक मामलो का विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार बलदेव पुरुषार्थ के द्वारा जिला परिषद सभागार में बुधवार को समीक्षा बैठक डीएम तुषार सिंगला, एसपी डा. इनाम उल हक़ मेगनु व जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों के साथ आहूत की गई। बैठक में सर्वप्रथम संयुक्त सचिव का स्वागत डीएम ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया। तत्पश्चात संयुक्त सचिव के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का परिचय प्राप्त किया गया। उनको बताया गया कि किशनगंज प्रखंड के हालामला और मोतिहारा तालुका पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा की गतिविधियां जारी हैं। समीक्षा बैठक में बताया गया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा (हमारा संकल्प विकसित भारत) का आयोजन 15 नवंबर से 26 जनवरी 2024 तक केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के सहयोग से किया रहा है। इसके अन्तर्गत जिलांतर्गत प्रत्येक पंचायत में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का प्रचार- प्रसार करने के साथ आम समुदाय को जागरूक किया जाना है। सरकारी योजनाओ के प्रचार-प्रसार हेतु केन्द्र सरकार से जागरूकता वाहन उपलब्ध कराया गया है। इस कार्य हेतु जिला स्तर पर जिला स्तरीय निगरानी समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में निगरानी समिति का गठन किया जाना है। उक्त समिति के द्वारा क्षेत्र में संचालित वाहन का निगरानी किया जा रहा है। बैठक में श्री पुरुषार्थ के द्वारा जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा में किए गए जागरूकता कार्य तथा आगामी कार्य योजना पर विमर्श करते हुए इसकी सफलता हेतु पदाधिकारियों को संकल्प यात्रा से अवगत कराया गया। उन्होंने आईसीडीएस, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि संबंधित भारत सरकार की योजनाओ से आम लोगो को जागरूक करने तथा उनको ऑन स्पॉट लाभ प्रदान करने हेतु कार्य करने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया। उनके द्वारा कहा गया कि जनता तक पदाधिकारियों को जाकर उनको योजनाओं की जानकारी के साथ आवश्यकतानुसार लाभ पहुंचाना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। कार्यक्रम की गतिविधियों को लेकर उन्होंने कहा कि जिस पंचायत में यात्रा निर्धारित है वहां गतिविधियां 3 से 4 दिन पूर्व ही प्रारंभ कर दें ताकि लोगो में जागरूकता आए। ग्राम सभा की बैठक अवश्य करवाएं। ऐसे लाभुको को चिन्हित करें जो योजना का लाभ ले रहें हैं, उनसे मेरी कहानी मेरी जुबानी शीर्ष पर कार्यक्रम करवा कर लोगो को प्रेरित करें। ड्रोन से गतिविधियों की निगरानी के साथ प्रत्येक दिन की गतिविधियों को पोर्टल पर उसी दिन अपलोड करने का निर्देश जिला सूचना एवम विज्ञान पदाधिकारी सिराजुल को दिया गया। पंचायत के अतिरिक्त शहरी क्षेत्र में गतिविधियों को प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी स्पर्श गुप्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मो. जफर आलम, सिविल सर्जन डा. कमल किशोर,एसडीएम लतीफुर्रहमान, निदेशक डीआरडीए, डीपीआरओ रंजीत कुमार एवम् अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button