किशनगंज : जीविका दीदियां मतदाताओं को कर रहीं जागरूक
राष्ट्रीय पर्व—चुनाव में मताधिकार के प्रयोग के लिए गांव-गांव में जागरूकता अभियान “सबसे जरूरी काम, मतदान का”—लगाया जा रहा प्रेरक नारा

किशनगंज,22अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर किशनगंज जिले में मतदाता जागरूकता की लहर दौड़ पड़ी है। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर स्वीप (SVEEP) — सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के तहत जीविका दीदियां गांव-गांव, मुहल्लों में जाकर मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए जागरूक कर रही हैं।दीदियां अपने समूह, ग्राम संगठन और संकुल संघों में विशेष मतदाता जागरूकता बैठकें आयोजित कर रहीं हैं। चर्चा के दौरान वे मतदान के महत्व पर बल देते हुए अन्य महिलाओं को प्रेरित कर रही हैं कि 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता मतदान अवश्य करे।
मेहंदी, रंगोली और नारे से फैला रहीं संदेश
जीविका दीदियां प्रेरणादायी नारों और रचनात्मक तरीकों से मतदाता जागरूकता को जन-आंदोलन का रूप दे रही हैं। कई समूहों की महिलाएं अपने हाथों में “सबसे जरूरी काम, मतदान” और “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे नारे मेहंदी से लिखकर संदेश दे रही हैं। वहीं, कई स्थानों पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम, रंगोली प्रतियोगिता, प्रभातफेरी, कैंडल मार्च, मानव श्रृंखला और डोर-टू-डोर कैंपेन के माध्यम से मतदान के महत्व को रेखांकित किया जा रहा है।
कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान
जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनुराधा चंद्रा ने बताया कि पिछले आम चुनाव में जिन पंचायतों में मतदान प्रतिशत कम रहा था, वहां विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किशनगंज जिले में दो लाख से अधिक जीविका दीदियां इस अभियान में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रही हैं। करीब बीस हजार स्वयं सहायता समूह, पंद्रह सौ ग्राम संगठन और बत्तीस संकुल संघों के माध्यम से दीदियाँ शत-प्रतिशत मतदान को लेकर जन-जागरूकता फैला रही हैं।
गांव-गांव गूंज रहा है नारा—“सबसे जरूरी काम, मतदान”
गली-मुहल्लों में जीविका दीदियां नारे लगाते हुए लोगों से अपील कर रही हैं कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है। उनके सामूहिक और रचनात्मक प्रयासों से मतदाताओं में जन-जागरूकता बढ़ रही है, जिससे इस बार जिले में अधिक मतदान की उम्मीद जताई जा रही है।
किशनगंज की जीविका दीदियां—लोकतंत्र को सशक्त करने की अग्रदूत बन रहीं हैं।