अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : हथियार के साथ इंट्री माफिया मुस्तफा को सदर पुलिस ने धर-दबोचा..

किराना व्यवसायी से लूट मामले में पुलिस ने की कार्रवाई।पुलिस पर गुर्गों ने किया पथराव।सदर थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव समेत आधे दर्जन जवान घायल, वाहन क्षतिग्रस्त।किशनगंज पुलिस पर जानलेवा हमला करने के मामले को लेकर इंट्री माफिया गुलाम मुस्तफा और उसकी पत्नी समेत संजय चौहान, मानिक चौहान, कलविंदर सिंह, राजा, कादिर और अन्य में 20 से 25 लोगों पर सदर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया।उक्त जानकारी प्रेस वार्ता में एसडीपीओ अनवर जावेद ने दी।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, किराना व्यवसायी से लूट मामले में दिनांक-29.04.2020 को पकड़े गए इंट्री माफिया गुलाम मुस्तफा के बाद उसकी पत्नी और उसकी एक मुंहबोली बहन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।दिनांक-29.04.2020 की शाम को बालूचुक्का निवासी गुलाम मुस्तफा पिता तमीजुद्दीन को दो लोडेड हथियार के साथ गिरफ्तार किए जाने को लेकर दिनांक-30.04.2020 को सदर थाने में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने प्रेसवार्ता में विस्तृत जानकारी दी।एसडीपीओ ने बताया कि अपराधी मुस्तफा के द्वारा लूटे गए मोबाइल का उपयोग किया जा रहा था।जिसकी जानकारी मिलते ही जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष के निर्देश पर मुस्तफा की गिरफ्तारी के लिए सदर थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।इस टीम में बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, एसआइ महेश कुमार, एसआइ कुंदन कुमार, महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी के साथ पैंथर जवान शामिल थे।पुलिस ने मुस्तफा के घर पर धावा बोला।लेकिन पुलिस को देखते ही मुस्तफा ने छापेमारी टीम पर हमला बोल दिया और अपने दो देसी कट्टा से पुलिस पर दो फायर किये, जो मिस हो गए।तीसरी गोली लोड करने के दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया।उसके पास से 02 अवैध देशी कट्टा, 01 जिदा कारतूस सहित 02 मिस फायर गोली बरामद किया गया।इस दौरान आरोपित के द्वारा शोर मचाने पर पुलिस को घर के सदस्यों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा।लगभग 10 मिनट की कार्रवाई के बाद पुलिस जैसे ही मुस्तफा को लेकर बाहर निकली, वैसे ही आरोपित की पत्नी साहेबा खातून, मो. कादिर, मो. राजा, राजू, जुगनू, संजय चौहान, मानिक चौहान, सजलुम, कलविदर सिंह सहित 20-25 अज्ञात लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और पुलिस से हथियार छीनने की चेष्टा की।जबकि मुस्तफा के कुछ गुर्गों ने पुलिस टीम पर ईंट पत्थरों की बौछार कर दी।जिससे थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।बावजूद पुलिस आरोपित के साथ-साथ उसकी पत्नी साहेबा खातून और कलविदर सिंह, पति गरमैल सिंह को गिरफ्तार करने में सफल रही।इस घटना को लेकर आइपीसी की विभिन्न धाराओं व आ‌र्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।आपको मालूम हो कि लॉकडाउन के दैरान गत 14 अप्रैल को बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखाकर बंगाल से घर वापस लौट रहे व्यपारी दिलावरगंज निवासी मनोज महेश्वरी से 3.95 रुपये उस वक्त लूट लिया था, तब वे बंगाल के धरमपुर से दुकान बंद कर अपनी कार से घर वापस लौट रहे थे।बिहार बंगाल सीमा पर पूर्व से पीछा कर रहे स्कॉर्पियो और बाइक सवार पांच बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर रूकने के लिए मजबूर कर दिया।व्यवसायी जबतक कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने पिस्टल तान कर रुपये भरा थैला छीनकर बंगाल की दिशा में फरार हो गए।जाते-जाते बदमाश पीड़ित का मोबाइल और वाहन का चाभी भी छीन लिए।मामले की जांच कर रही पुलिस ने जब घटना स्थल के निकट स्थित सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो मुस्तफा की संलिप्तता उजागर हो गई।जबकि दूसरी घटना गत 30 जनवरी को ब्लॉक चौक के निकट घटित हुई थी।नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल के बल पर चालक को बंधक बनाकर दो सौ बोरी सीमेंट सहित ट्रैक्टर लूट लिया।रेलवे रैक प्वाइंट से दो सौ बोरी बिरला गोल्ड सीमेंट बीआर 37 जीए 2855 नंबर की ट्रेक्टर पर लादकर बहादुरगंज स्थित श्री ट्रेडर्स जा रहा था।वही जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने कहा कि हाल के दिनों में घटित कई आपराधिक मामलों में मुस्तफा की संलिप्तता पाई गई।मामले में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।अपराधियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!