किशनगंज : उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का हुआ किशनगंज आगमन, रोलबाग BJP जिलाध्यक्ष के निज निवास पर किए प्रेसवार्ता।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बुधवार को उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन का किशनगंज आगमन हुआ। श्री हुसैन भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप की निज आवास पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि सूबे में एनडीए की सरकार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कार्य किए जा रहे हैं। इसी का परिणाम है कि सूबे में उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों का रुझान बढ़ा है। इससे प्रतीत होता है कि बिहार औद्योगिक विकास की दिशा में आगे बढ़ चुका है। उन्होंने कहा कि सूबे में उद्योग का जाल बिछाया जाएगा और युवाओं के हाथों को रोजगार मिलेगा।
श्री हुसैन ने कहा कि गया में 1600 एकड़ और चंपारण में 1719 एकड़ में औद्योगिक पार्क बना रहे हैं। जिला के गलगलिया में आरगेनिक तरीके से उद्योग लगाने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है। पांजीपाड़ा के निकट बिहार की सीमा में लेदर पार्क बनेंगे। प्रखंड मुख्यालय स्थित भेड़ियाडांगी में 25 एकड़ जमीन जो पूर्व में जेके सीमेंट को दी गई थी। वह 25 एकड़ जमीन पुन: उद्योग मंत्रालय वापस अपने कब्जे में ले लिया है। इस स्थान कई एकड़ अतिरिक्त जमीन का अधिग्रहण कर औद्योगिक पार्क बनाने की योजना है। जिससे कि जिला में उद्योग धंघा लगातार बढ़ता चला जाए। चार विधानसभा के चुनाव में हर घर मोदी और सीएम योगी के काम को देखते हुए यूपी में चुनाव जीते।
इसके अलावा तीन अन्य राज्यों में भी चुनाव जीतकर सरकार बनाने जा रहे हैं। विधान परिषद चुनाव में बीजेपी 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इन सभी सीटों में जीत पूर्व से ही निश्चित है। इससे पहले भी सूबे में बीजेपी 17 सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ी थी। सभी 17 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल रहे थे। इस दौरान मुख्य रुप से भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, हरिराम अग्रवाल, पंकज कुमार साहा उर्फ मानू, विजय रंजन देव, अंकित कौशिक सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।