किशनगंज : मोबाईल चोरी के आरोप में दो कांस्टेबल व एक चौकीदार को सदर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

चोरी का 6 मोबाईल व मोबाईल का पार्टपुर्जा किया जब्त।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना की पुलिस ने शनिवार की देर शाम मोबाइल चोरी के आरोप में पुलिस लाइन रोड से तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति में दो बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। एक युवक चौकीदार है। पकड़े गए युवकों में नालंदा गिरियक का रहने वाला सूरज कुमार व रोहतास का रहने वाला धीरज कुमार बिहार पुलिस में कांस्टेबल है व दिघलबैंक का रहने वाला भोला कुमार चौकीदार है। इनके पास से छह मोबाइल व मोबाइल का पार्ट पुर्जा बरामद किया गया है।किशनगंज पुलिस ने रविवार की शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि डुमरिया निवासी त्रिवेणी दास ने शनिवार को सदर थाने में एक लिखित आवेदन दिया था। जिसमें पकड़े गए तीनों युवकों के विरुद्ध मोबाईल चोरी का मामला सदर थाने में दर्ज करवाया था। इसके बाद एसपी डॉ इनाम उल हक मेगनु के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। तीनों को पश्चिम पाली के पास से पकड़ा गया। तीनों व्यक्ति ने पुछताछ में बताया कि मोबाईल ले जाकर नसमा नाम के व्यक्ति को बेच देते थे। नसमा के सम्पर्क में आने के बाद ये लोग स्मैक का सेवन करने लगे। टीम में अवर निरीक्षक राहुल कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, सूरज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार यादव व शिवशंकर पंडित शामिल थे।