देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मतदाता दिवस के मौके पर सात हजार नये मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र दिए…

जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी पंकज दीक्षित ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी बिहार के निर्देशानुसार आठवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया।इस मौके पर सात हजार नये मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र दिया गया।मतदाता दिवस के मौके पर डीएम श्री पंकज दीक्षित एसपी श्री राजीव मिश्र और अन्य अधिकारियों ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की और लोगों को लोकतंत्र का महापर्व कहे जाने वाले चुनाव के दौरान मतदाताओं की भागीदारी का महत्व समझाया गया।साथ ही,मतदान के रूप में अपने अधिकार का प्रयोग कर अच्छे 
जन-प्रतिनिधि चुनने के लिए प्रेरित किया गया।जिलाधिकारी पंकज दिक्षीत ने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र मे अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये शपथ लेते हैं, कि हम अपने देश के लोकतांत्रिक परंपपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शातिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।कार्यक्रम में उपस्थित एसडीएम मो सफीक, जिला कृषि पदाधिकारी श्री संतलाल साह सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे,आपको मालुम हो की इस कार्यक्रम में इंशान डिग्री कॉलेज किशनगंज के छात्र-छात्रा व शिक्षक-शिक्षिका बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए…
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह  

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!