किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : 07 जून से 15 जुलाई तक चलेगी इग्नू सत्रांत परीक्षा

13561 परीक्षार्थी देंगे इग्नू परीक्षा, मारवाड़ी कॉलेज को बनाया गया परीक्षा केन्द्र

किशनगंज, 06 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र-86011, मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज में इग्नू सत्रांत परीक्षा, जून, 2024 दिनांक 07 जून से शुरू होगी और 15 जुलाई तक चलेगी। दोनों पालियों में होने वाली इस परीक्षा में कुल 13561 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। उक्त जानकारी गुरुवार को देते हुए समन्वयक-सह-केंद्राधीक्षक डा. अश्विनी कुमार ने बताया कि देश-विदेश में इग्नू की परीक्षा 07 जून से शुरू हो रही है, जिसमें 9 लाख 10 हजार 881 परीक्षार्थी शामिल होंगे। किशनगंज जिले में मारवाड़ी कॉलेज को एकमात्र इग्नू परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डा.. मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग़ एवं प्रधानाचार्य-सह-एच.ओ.आई प्रो.(डॉ.) संजीव कुमार के दिशा-निर्देश पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को अपने साथ हॉल टिकट और इग्नू द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन लाना वर्जित है। जांच के दौरान मोबाइल मिलने पर परीक्षार्थी को निष्कासित किया जा सकता है। डा. कुमार ने बताया कि वीक्षकों को भी कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए जरूरी ट्रेनिंग दी गई है। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग़ द्वारा प्रतिनियुक्त आब्जर्वर परीक्षा अवधि में मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही परीक्षा अवधि में विधि व्यवस्था के लिए अनुमण्डल दंडाधिकारी को पत्र दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!