District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : 40 दिनों तक चलेगी इग्नू परीक्षा, 7730 परीक्षार्थी होंगे शामिल।

02 दिसम्बर से 09 जनवरी तक चलेगी परीक्षा, मारवाड़ी कॉलेज इग्नू सेंटर में परीक्षा की तैयारी पूरी।

  • परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना वर्जित।
  • इग्नू आई कार्ड और हॉल टिकट लाना अनिवार्य।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, दिल्ली स्थित इग्नू मुख्यालय द्वारा ली जाने वाली देशव्यापी सत्रांत परीक्षा, दिसम्बर, 2022 के तहत क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा के निर्देश पर इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र (एल.एस.सी)- 86011, मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज में भी 02 दिसम्बर से इग्नू सत्रांत परीक्षा दिसम्बर, 2022 शुरू होगी। परीक्षा नए साल की 09 जनवरी को समाप्त होगी। दोनों पालियों में होने वाली इस परीक्षा में 7730 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इग्नू एलएससी-86011 के समन्वयक-सह-केंद्राधीक्षक डॉ. सजल प्रसाद ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल में इग्नू की सत्रांत परीक्षाएं बीते दो वर्षों में विलंब से ली जाती रहीं। दूसरे वर्ष के अंक के आधार पर प्रथम वर्ष में बिना परीक्षा के ही प्रोन्नति दी गई। लेकिन अब इग्नू की परीक्षा व्यवस्थित हो चुकी है और सत्रांत परीक्षा, दिसम्बर 2022 कोरोना काल के पूर्व की भांति बिल्कुल समय पर आयोजित हो रही है। केंद्राधीक्षक ने बताया कि परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना पूर्णतः वर्जित है। परीक्षार्थियों को अपने साथ इग्नू द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र (आई कार्ड) और हॉल टिकट (एडमिट कार्ड) लाना अनिवार्य है। हर हाल में कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए वीक्षकों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित किया गया है। इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग़ द्वारा ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की जाएगी और इसके साथ ही सहरसा, पटना व दिल्ली की अलग-अलग फ्लाइंग स्क्वायड का भी औचक निरीक्षण होता रहेगा। विधि व्यवस्था के लिए अनुमण्डल पदाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता को पत्र देकर अनुरोध किया गया है। इसकी अलावा दिल्ली मुख्यालय से भी राज्य के मुख्य सचिव को पत्र दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!